सूचना और घोषणा
 पंजीयन शुल्क रू. 100/- एवं आजीवन सदस्यता के लिए सदस्यता शुल्क रू. 2100/- ( कुल राशि रू. 2200/- मात्र | )

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा

रजि. न. 13579 (1984) रायपुर (छ.ग.)
मोबाइल नं.

+91-94252-09077

ईमेल

spbsabha@gmail.com

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा का पंजीयन 27th मार्च 1984

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा छत्तीसगढ़

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पंडित रविशंकर दुबे जी ( भगीरथी मन्दिर नयापारा रायपुर ) के नेतृत्व में 26 जुलाई 1981को हुई। 27 मार्च1984 सरयूपारिणब्राह्मण सभा का पंजीयन, (क्रमांक 13579) रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी कार्यालय भोपाल मध्यप्रदेश में हुआ। यह एक प्रादेशिक संगठन है,जिस का कार्य छेत्र पूर्व में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश था,परंतु छत्तीसगढ़ बनने के बाद अब कार्य छेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ हो गया है... Read More

  • वर्तमान पदाधिकारी
सरयूपारीण ब्राह्मण सभा सतम्भ

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रायपुर

समाज विज्ञापन

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रायपुर

ब्राह्मण जाति हिन्दू धर्म में शीर्ष

image

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा छत्तीसगढ़

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा समाज की सामाजिक गतिविधिया हमारा समाज भी विविधताओं के बीच एकता का समावेश कर रहा है। समय की आवश्कता के अनुरूप हम सभी को एकजुट होकर समाज को नई दिशा, नई उंचाई की ओर अग्रसर करना है।

  • जरुरतमंद परिवार के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन उपलब्ध कराना।
  • सामूहिक उपनयन संस्कार समाज के द्वारा सम्पन्न कराना|
  • जरुरतमंद परिवार के कन्याओं का विवाह कार्यक्रम |
  • विभिन्न मंदिरों में पंडित / पुजारी के रूप में कार्यरतों को पूजन पाठन विधियों व अन्य शास्त्रों की शिक्षा देने विशेष कक्षाएँ लगा समाज के विद्वान आचार्यों के द्वारा उन्हें पारंगत किया जायेगा |
Read More

ब्राह्मणों में कई जातियां

ब्राह्मणों में कई जातियां है।इससे मूल कार्य व स्थान का पता चलता है

सम्यग व्यवहार सिद्धि के लिए प्रतिपादित की। अर्थात् जिस वंश में जो आदि पुरुष परम कीर्ति वाला प्रतापी, सिद्ध पुरुष, तपस्वी ऋषि, मनीषी, कुलप्रवर्त्तक आचार्य हुआ हो उसके नाम से ही गोत्र का नामकरण हो गया, जैसे- मनुष्यों को अपनी पहचान बताने के लिए अपने नाम के साथ पिता, पितामह प्रतितामह आदि का नाम बताकर पूर्ण परिचय देता है। इस कारण आदि काल से आज तक ब्राह्मण जाति के लोग अपने आपको वशिष्ठ, भारद्वाज, भार्गव , गौतम, अत्रि कश्यपादि की सन्तान बताकर गौरव का अनुभव करते हैं। यहाँ यह भी लिख देना उचित है कि प्रत्येक गोत्र के साथ प्रतिष्ठा के नाम होते थे। जो जिस ग्राम व स्थान में बसे व जिसकी जैसी योग्यता होती थी उसी प्रतिष्ठा से उसे पुकारा जाता था। जैसे- चतुर्वेदी, द्विवेदी, त्रिवेदी, पाठक, शुक्ल, पांडे, दिक्षित, उपाध्याय, वाजपेयी एवं अग्निहोत्री आदि। इनमें वेद पढ़ने से द्विवेदी, त्रिवेदी आदि कहाये, अध्यापक होने से उपाध्याय पाठक और भट्टाचार्य कहाये। यज्ञादि कर्मानुष्ठान करने से वाजपेयी, अग्निहोत्री आरि दिक्षित कहाये श्रोत्रीय और स्मृति कर्मानुष्ठान करने से मिश्र. पुरोहित और शुद्ध निर्मल गुण-कर्मों के अनुष्ठान से शुक्ल कहाये।

image
image

संस्था के उद्देश्य

संस्था के निम्न्लिखित उद्देश्य...

  • समाज में एकता निर्माण करना ।
  • समाज में प्रचलित कुरीतियाँ जो दहेज प्रथा, इत्यादि समाप्त करना ।
  • पारस्परिक सहयोग द्वारा समाज का उत्थान करना और राष्ट्रीय भावनाओं में वृद्धि करना ।
  • सरयूपारीण ब्राह्मण समाज में नैतिक, मानसिक शारीरिक, सांस्कृतिक, शैक्षणीक एवं वार्षिक उन्नति हेतु कार्य करना एवं समाज से गरीबी मिटाना ।
  • समाज की अमूल्य सेवाओं के लिए समाज के सदस्यों को मत करना ।
  • समाज के विवाह योग्य लड़के लड़कियों से सूचनाएं एका करना तथा सामूहिक विवाह और यथोपति का आयोजन करना ।
Read More

छत्तीसगढ़ में ब्राह्मणों का आगमन

छत्तीसगढ़ में ब्राह्मण समाज के विषय में बहुत पुराने समय से जानकारी मिलती है। छत्तीसगढ़ में राज करने वाले प्राचीन राजवंशो के अभिलेखों से ज्ञात होता है कि उस समय ब्राह्मणों को समाज में विशेष सम्मान प्राप्त था तथा ब्राह्मणों का वर्गीकरण सामान्यतः वेदों की साखाओं के अनुसार होता और ब्राह्मणों की उपजातियाँ नहीं बनी थी । महारानी वास्टा जिन्होंने सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर विकसित किया था के अभिलेखों में ब्राह्मणों का वर्गीकरण ऋगवेदी, यर्जुवेदी, सामवेदी ब्राह्मणों के रूप में किया गया है। इसके पश्चात ब्राह्मणों का उल्लेख उनकी साखा और गोत्र के अनुसार किया जाता था। उस काल में ब्राह्मणों का आदर के प्रमुख कारण उनका ज्ञान और आचरण था। सामान्यतः राजा उन्ही ब्राह्मणों को दान दिया करता था जो विशुद्ध कुल और श्रुत के होते थे। इसका तात्पर्य यह है कि ब्राह्मणों का कुल भी शुद्ध होना चाहिए और उन्हे ज्ञान के क्षेत्र में भी उपयुक्त होना चाहिए ।

See Details
image
सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रायपुर

समाज से जुड़े
सदस्यगण के विचार !

परिवर्तन प्रकृति का नियम है समय के साथ हो रहे परिवर्तनों में खुद को ढालना हमारी जिम्मेदारी है। इन परिवर्तनों के बीच अपनी सभ्यता और संस्कृति की रक्षा हम सभी का दायित्व है।

testimonial-img
सरयूपारीण ब्राह्मण समाज में भी सारगर्भित गतिविधियों का निरंतर संचालन हो रहा है समाज के समर्पित और कर्मठ सदस्यों के योगदान से समाज भवन का विकास और विस्तार किया जा रहा है। निरंतर कार्यक्रमों से सदस्यों में उत्साह का संचार हो रहा है। इसी कड़ी में बहुत हर्ष की बात है कि, सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की प्रथम वैवाहिक पत्रिका के संपादन का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है।
श्री राजेश त्रिपाठी
testimonial-img
सरयूपारीण ब्राह्मण समाज में भी सारगर्भित गतिविधियों का निरंतर संचालन हो रहा है समाज के समर्पित और कर्मठ सदस्यों के योगदान से समाज भवन का विकास और विस्तार किया जा रहा है। निरंतर कार्यक्रमों से सदस्यों में उत्साह का संचार हो रहा है। इसी कड़ी में बहुत हर्ष की बात है कि, सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की प्रथम वैवाहिक पत्रिका के संपादन का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है।
डॉ सुरेश शुक्ला