सूचना एवं घोषणा सरयूपारीण ब्राह्मण सभा, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा समय-समय पर संस्था से जुडी गतिविधियों व होने वाले कार्यक्रम की सुचना से आप सभी को अवगत करवाना ही हमारा दयित्व है | सामुहिक जनेऊ संस्कार दिनाँक 14 फरवरी 2025 समाज के जिन परिवार में जनेऊ योग्य बच्चे हों कृपया सम्पर्क करें। पूर्णतः सनातनी पद्धति से सम्पन्न होगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित संख्या मे बटुकों का ब्रतबन्ध होगा | निरन्तर किये जा रहे कार्य... जरुरतमंद परिवार के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन उपलब्ध कराना। निरन्तर किये जा रहे कार्य... सामूहिक उपनयन संस्कार समाज के द्वारा सम्पन्न कराना| निरन्तर किये जा रहे कार्य... जरुरतमंद परिवार के कन्याओं का विवाह कार्यक्रम | निरन्तर किये जा रहे कार्य.. विभिन्न मंदिरों में पंडित / पुजारी के रूप में कार्यरतों को पूजन पाठन विधियों व अन्य शास्त्रों की शिक्षा देने विशेष कक्षाएँ लगा समाज के विद्वान आचार्यों के द्वारा उन्हें पारंगत किया जायेगा |